इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत आज यानी 24 नवंबर से सऊदी अरब के Jeddah में हो चुकी है। अभी तक ऐसे कई शानदार खिलाड़ी हैं जिन पर बड़ी बोली लगाई जा चुकी है। पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस नीलामी में श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को अपनी टीम में शामिल किया है।
बता दें कि, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर भारी रकम खर्च की और उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद पंजाब फ्रेंचाइजी ने मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपए में खरीदा। पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
ग्लेन मैक्सवेल के पंजाब किंग्स से जुड़ने के बाद अब यह फ्रेंचाइजी और भी मजबूत हो गई है। पंजाब फ्रेंचाइजी का बल्लेबाजी लाइनअप काफी पावरफुल नजर आ रहा है। बता दें कि, आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया था। पंजाब किंग्स ने अपना बल्लेबाजी लाइनअप तो मजबूत कर लिया है लेकिन अब उन्हें शानदार गेंदबाजों को भी टीम में जगह देनी होगी।
आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी
मैक्सवेल और स्टोइनिस के पंजाब किंग्स के जुड़ने के बाद उनका टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत हो गया है। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की ओर से आगामी सीजन में नंबर तीन या नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है जबकि प्रभसिमरन सिंह टॉप ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
शशांक सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। यह सभी खिलाड़ी पंजाब किंग्स को आगामी सीजन में उनकी पहली ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।