IPL 2025 Mega Auction के मेगा ऑक्शन के शुरू होने में अब महज कुछ ही देर तक वक्त बाकी रह गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मेगा ऑक्शन के लिए पूरी टाइमलाइन और गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इसमें बताया गया है कि दो दिन के मेगा ऑक्शन में किस तरह से खिलाड़ियों की बोली लगेगी, पहले दिन कितने और किन-किन खिलाड़ियों की बोली लगेगी।
पहले दिन की बात करें यानी कि आज (24 नवंबर) को पहले 12 सेट के कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। आईपीएल ऑक्शन का आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में हो रही है, जो वहां के लोकल टाइम के हिसाब से 1 बजे शुरू होगी और भारत की बात करें तो यह दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। वहीं इसी बीच राइट टू मैच (RTM) को लेकर बीसीसीआई ने कुछ अहम जानकारी दी है।
बीसीसीआई द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, ‘आरटीएम बिड बढ़ाने के लिए कोई भी अमाउंट हो सकता है, और इसका राउंडेड फिगर होना जरूरी नहीं है।’ आरटीएम को लेकर यह नया नियम है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपने पर्स के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाने उतरेंगी। 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच में कुल मिलाकर 14 आरटीमएम कार्ड उपलब्ध हैं।
IPL 2025 Mega Auction Day 1 Full Schedule
पहला दिन: ऑक्शन सेशन
1- मार्की लिस्ट के प्लेयर्स पर लगेगी बोली (दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक, भारतीय समय के मुताबिक)
2- लंच ब्रेक (शाम 5 बजे से 5:45 बजे तक, भारतीय समय के मुताबिक)
3- कैप्ड बल्लेबाज, ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर्स पर लगेगी लगेगी बोली
4- 15 मिनट का ब्रेक
5- कैप्ड गेंदबाज पर बोली
6- 10 मिनट का ब्रेक
7- अनकैप्ड प्लेयर्स सेट, जिसमें सात खिलाड़ी शामिल होंगे। (शाम 5:45 बजे से रात 10:30 बजे तक में बाकी प्रक्रिया होगी, भारतीय समय के मुताबिक )