IPL 2025: PBKS vs LSG, मैच-54 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

मई 3, 2025

Spread the love
LSG vs PBKS (Pic Source-X)

आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 4 मई को धर्मशाला में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 मैच वह हार चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह छठवें पायदान पर है। पंजाब किंग्स टीम ने 10 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और तीन मैच वह हार चुके हैं। पंजाब किंग्स के 13 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह चौथे स्थान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

1- श्रेयस अय्यर बनाम आवेश खान

पंजाब किंग्स के लिए सबसे अच्छी बात यह रही है की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। आगामी मैच में भी श्रेयस अय्यर को धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर का सामना आवेश खान से जरूर होगा। पंजाब किंग्स के कप्तान ने आवेश खान के खिलाफ अभी तक आईपीएल में 15 गेंद पर 120 के स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए हैं।

2- डेविड मिलर बनाम अर्शदीप सिंह

डेविड मिलर को दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। हालांकि वह इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। फिनिशर की भूमिका डेविड मिलर ने अच्छी तरह से नहीं निभाई है।

आगामी मैच में डेविड मिलर का सामना अर्शदीप सिंह से जरूर होगा जिनके खिलाफ उन्होंने अभी तक चार गेंद पर 75 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ तीन रन ही बनाए हैं।

3- निकोलस पूरन बनाम युजवेंद्र चहल

आगामी मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के इस सीजन के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। यही नहीं पंजाब किंग्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने भी धमाकेदार गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है।

आक्रामक बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ अभी तक आईपीएल में 36 गेंद पर 26 के औसत और 144 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी को दो बार आउट किया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है