IPL 2025, RR Retained & Released Players: राजस्थान रॉयल्स के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट-

अक्टूबर 31, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025: RR Retained and Released Players List: राजस्थान रॉयल्स ने पिछले आईपीएल सीजन में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर बीच में टीम लय खो बैठी थी। पॉइंट्स टेबल में 14 में 8 मैचों में जीत दर्ज कर टीम ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर में 4 विकेट से हराकर टीम क्वालीफायर-2 में पहुंची लेकिन फिर टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उनका दूसरा खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले टीम ने अपने 6 स्टार प्लेयर्स पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने कप्तान संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़) और संदीप शर्मा (4 करोड़) को रिटेन किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने आर अश्विन, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

IPL 2025: RR Retained Players (राजस्थान रॉयल्स रिटेन प्लेयरों की लिस्ट)-

प्लेयररोलप्राइस
संजू सैमसनविकेटकीपर-बल्लेबाज18 करोड़
यशस्वी जायसवालबल्लेबाज18 करोड़
रियान परागबल्लेबाज14 करोड़
शिमरोन हेटमायरबल्लेबाज11 करोड़
ध्रुव जुरेलविकेटकीपर-बल्लेबाज14 करोड़
संदीप शर्मागेंदबाज4 करोड़

IPL 2025: RR Released Players (राजस्थान रॉयल्स रिलीज प्लेयरों की लिस्ट)-

प्लेयररोल
जोस बटलरविकेटकीपर-बल्लेबाज
ट्रेंट बोल्टगेंदबाज
युडवेंद्र चहलगेंदबाज
आर अश्विनऑलराउंडर
नवदीप सैनीगेंदबाज
तनुष कोटियनगेंदबाज
डोनोवन फेरेइरागेंदबाज
कुलदीप सेनगेंदबाज
कुणाल सिंह राठौरविकेटकीपर-बल्लेबाज
रोवमैन पॉवेल
बल्लेबाज
शुभम दुबेबल्लेबाज
टॉम-कोहलर कैडमोर
विकेटकीपर-बल्लेबाज
आबिद मुश्ताकऑलराउंडर
नांद्रे बर्गरगेंदबाज

RR Remaining Purse Ahead of IPL 2025 Mega Auction (मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का पर्स)-

41 करोड़

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8