IPL 2025: RR vs LSG, मैच-36 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

अप्रैल 18, 2025

Spread the love
Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 का 36वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।

आगामी मैच में दोनों ही टीमों को जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच खिलाड़ियों की शानदार टक्कर के बारे में।

1- यशस्वी जायसवाल बनाम शार्दुल ठाकुर

Yashasvi Jaiswal (Pic Source-X)

यशस्वी जायसवाल इस समय धमाकेदार फॉर्म में है और उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धुआंधार अर्धशतक बनाया था। हालांकि यशस्वी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।

आगामी मैच में यशस्वी का सामना बेहतरीन ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर से जरूर होगा। शार्दुल ठाकुर के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए हैं जबकि एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं।

2- ऋषभ पंत बनाम जोफ्रा आर्चर

Rishabh Pant (Pic Source-X)

ऋषभ पंत ने अपने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बहुमूल्य अर्धशतक बनाया था। हालांकि इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने आसानी से अपने नाम कर लिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि ऋषभ पंत अब अपने बेहतरीन फॉर्म में वापस आ चुके हैं और उन्हें आगामी मैच में भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

आगामी मैच में ऋषभ पंत का सामना जोफ्रा आर्चर से जरूर होगा। जोफ्रा आर्चर के खिलाफ ऋषभ पंत ने 15 गेंद पर 166.67 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं और एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं।

3- निकोलस पूरन बनाम संदीप शर्मा

Sandeep Sharma (Pic Source-X)

यह काफी मजेदार टक्कर होगी क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के ऊपर हावी होना चाहेंगे। निकोलस पूरन इस सीजन में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ चुके हैं और उन्होंने संदीप शर्मा के खिलाफ अभी तक इस टूर्नामेंट में 23 गेंद पर 143 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए हैं।

संदीप शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने दो बार आक्रामक बल्लेबाज को आउट किया है। आगामी मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार जंग देखने को मिल सकती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है