IPL 2025: RR vs MI, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

अप्रैल 30, 2025

Spread the love
RR vs MI (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से उनके घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला होगा। बता दें कि दोनों ही टीमों ने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी।

राजस्थान रॉयल्स इस समय 3 जीत और 7 हार के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। उनका नेट रन रेट -0.349 है और उनके पास इस साल प्लेऑफ में पहुंचने की बहुत कम संभावना है। अगर वे लीग में बचे हुए मैच जीत भी जाते हैं, तो भी वे अगले दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे।

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने इस साल अपने प्रदर्शन में गजब का सुधार दिखाया है। सीजन की निराशाजनक शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस अब 6 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उनका नेट रन रेट +0.889 है। मुंबई इंडियंस अब प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ दो जीत दूर है। टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और लगातार 5 मैच जीत कर आ रही है।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। इसमें से 14 मुकाबलों में राजस्थान को और 15 में मुंबई ने जीत हासिल की है। वहीं एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आईपीएल के आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच खेले गए 60
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत21
चेज करते हुए जीत39
नो रिजल्ट00
मैच टाई00
पहली पारी का औसत स्कोर162
हाईएस्ट टीम टोटल217
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल215

आईपीएल 2025 की बात करें तो टूर्नामेंट का आधा सीजन बीत चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें प्लेऑफ के करीब पहुंच चुकी हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल भरा है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है