आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़) और रमनदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया था। टीम ऑक्शन में 51 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी। फ्रेंचाइजी का लक्ष्य सीमित बजट में टॉप खिलाड़ियों को खरीदने का था, जिस पर टीम सफल भी रही।
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। साथ ही उमरान मलिक, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और स्पेंसर जॉनसन जैसे खिलाड़ी भी उन्हें सस्ते दाम में मिल गए। कोलकाता के पास श्रेयस अय्यर नहीं है, जिनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी पिछले सीजन चैंपियन बनी थी। लेकिन कुल मिलाकर देखें तो टीम का स्क्वॉड काफी अच्छा है।
इस बीच, क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि आगामी सीजन में KKR की सबसे बड़ी ताकत (RRR) रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि टीम का मिडिल ऑर्डर जबरदस्त है।
KKR की बैटिंग लाइनअप को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही यह बात
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में बात करते हुए कहा,
उनकी बल्लेबाजी में बहुत गहराई है। वे विस्फोटक हैं। उनके पास RRR है। रमनदीप अब भारत के खिलाड़ी हैं और वे मैच्योर भी हो गए हैं। इसलिए रिंकू, रसेल और रमनदीप आपके तीन बल्लेबाज हैं जो चार, पांच और छह नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह चार, पांच और छह नंबर लीग में बेहतर नंबर 4 से 6 में से एक हो सकता है।
इसके अलावा वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी भी हैं। इसलिए बल्लेबाजी में बहुत दमखम है। उन्होंने यह काम बहुत अच्छे से किया है। पिछले साल जो किया था, उसे उन्होंने जारी रखा है। पिछले साल श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी में बहुत छोटी भूमिका थी। बेशक, उन्होंने कप्तान के तौर पर योगदान दिया। हालांकि उनके पास श्रेयस, नितीश राणा और फिल साल्ट नहीं हैं, लेकिन RRR के पास बल्लेबाजी में गहराई और विस्फोटकता है।
वरुण और सुनील को कोई हिट नहीं कर पाता- चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को भी आगामी सीजन के लिए कोलकाता की ताकत बताया। उन्होंने कहा, “उनकी स्पिन गेंदबाजी। यह पिछले साल की तरह ही है – एक छोर से वरुण चक्रवर्ती और दूसरे छोर से सुनील नारायण। यह आपके आठ ओवरों का रहस्यमयी स्पिन का बैंक है। कोई भी इन स्पिनरों को पढ़ नहीं पाता या उन्हें हिट नहीं कर पाता। हर कोई उनके खिलाफ संघर्ष करता है।”