Ipl 2025: एमएस धोनी पर नवजोत सिंह सिद्धू का मजाकिया कमेंट, कहा- ‘खोदा पहाड़, निकली चूहिआ’ देखें वीडियो

अप्रैल 12, 2025

Spread the love
MS dhoni and Navjot Singh Sidhu (Image Credit- Twitter X)

जारी आईपीएल 2025 का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में केकेआर ने ऑलराउंड खेल के दम पर 8 विकेट से जीत हासिल की है।

तो वहीं, इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जो मैच में लाइव कमेंट्री कर रहे थे, वो धोनी का मजाक उड़ाते हुए नजर आए हैं। इसको लेकर सिद्धू की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि इस मैच में कोहनी की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़ की जगह एमएस धोनी कप्तानी कर रहे थे। तो वहीं, मुकाबले में वह रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के बाद, नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

हालांकि, मुकाबले में वह 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं, इस दौरान जब धोनी स्ट्राइक लेने के लिए मैदान पर डगआउट से आ रहे थे, तो सिद्धू ने लाइव कमेंट्री के दौरान कहा- अर धोनी आ रहे है, मानो शेर आया, दर्शकों पर बड़ा उत्साह था, लेकिन खोड़ा पहाड़, निकली चूहिआ।

देखें सिद्धू पाजी की यह वायरल वीडियो

खैर, मैच में धोनी के कप्तान बनने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। मुकाबले में सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की कमाल गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 103 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए शिवम दुबे ही 31* रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। तो वहीं, केकेआर की ओर से सुनील नारायण ने 3, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 और वैभव अरोड़ा व मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद केकेआर ने सीएसके से मिले 104 रनों के टारगेट को 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। मैच में क्विंटन डिकाॅक ने 23 और सुनील नारायण ने 44 रनों की पारी खेली, तो अजिंक्य रहाणे 20* और रिंकू सिंह 15* रन बनाकर नाबाद रहे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है