Ipl 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने बनाई मजबूत टीम, अय्यर, चहल, अर्शदीप और स्टोइनिस पर बहाए करोड़ों पैसे

नवम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Punjab Kings (Photo Source: Getty Images)

PBKS Final Squad for IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में संपन्न हुआ। पंजाब किंग्स ऑक्शन में 110.5 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी। टीम ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के अलावा सारे प्लेयर्स को रिलीज कर दिया था। फ्रेंचाइजी ने बड़ी सूझबूझ से खरीदारी की और बड़े मैच विनर्स प्लेयर्स को टीम में शामिल कर लिया है। आइए आपको आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्कॉड बताते हैं-

श्रेयस अय्यर रहे पंजाब किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। आगामी सीजन में अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को फाइनल में पहुंचाया है। उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था और फिर 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स उनके नेतृत्व में चैंपियन बनी थी।

अर्शदीप सिंह के लिए पंजाब ने यूज किया RTM

पंजाब ने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में वापस से टीम में शामिल किया। युवा तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। और टूर्नामेंट में 8 मैचों में 17 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे। पंजाब ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी 18 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं।

वहीं, फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़) और ग्लेन मैक्सवेल (4.20 करोड़) को खरीदकर भी अपनी टीम को मजबूत बना लिया है। पंजाब ने मार्को यान्सेन (7 करोड़), अजमतुल्लाह उमरजई (2.40 करोड़), नेहल वढेरा (4.20 करोड़), जोश इंग्लिस (2.60 करोड़) जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा-

प्लेयर रोलप्राइस
श्रेयस अय्यरबल्लेबाज26.75 करोड़
अर्शदीप सिंहगेंदबाज18 करोड़
युजवेंद्र चहलगेंदबाज18 करोड़
मार्कस स्टोइनिसऑलराउंडर11 करोड़
मार्को यान्सनऑलराउंडर7 करोड़
नेहल वढ़ेराबल्लेबाज4.20 करोड़
ग्लेन मैक्सवेलऑलराउंडर4.20 करोड़
प्रियांश आर्याऑलराउंडर3.80 करोड़
जोश इंग्लिसविकेटकीपर-बल्लेबाज2.60 करोड़
अजतुल्लाह उमरजईऑलराउंडर2.40 करोड़
लॉकी फर्गूय्सनगेंदबाज2 करोड़
विजय कुमार वैशाकगेंदबाज1.80 करोड़
यश ठाकुरगेंदबाज1.60 करोड़
हरप्रीत बरारऑलराउंडर1.50 करोड़
आरोन हार्डीऑलराउंडर1.25 करोड़
विष्णु विनोदबल्लेबाज95 लाख
कुलदीप सेनगेंदबाज80 लाख
जेवियर बार्टलेटगेंदबाज80 लाख
सूर्यांश शेडगेऑलराउंडर30 लाख
पी अविनाशबल्लेबाज30 लाख
मुशीर खानऑलराउंडर30 लाख
हरनूर सिंहबल्लेबाज30 लाख

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड, खिलाड़ियों के प्राइस के साथ-

प्लेयर रोल प्राइस
श्रेयस अय्यरबल्लेबाज26.75 करोड़
अर्शदीप सिंहगेंदबाज18 करोड़
युजवेंद्र चहलगेंदबाज18 करोड़
मार्कस स्टोइनिसऑलराउडंर11 करोड़
मार्को यान्सेनऑलराउडंर7 करोड़
शशांक सिंहऑलराउडंर5.5 करोड़
नेहल वढेराबल्लेबाज4.20 करोड़
ग्लेन मैक्सवेलऑलराउडंर4.20 करोड़
प्रभसिमरन सिंहबल्लेबाज4 करोड़
प्रियांश आर्याऑलराउडंर3.8 करोड़
जोश इंग्लिसबल्लेबाज2.6 करोड़
अजतुल्लाह उमरजईऑलराउडंर2.4 करोड़
लॉकी फर्गूय्सनगेंदबाज2 करोड़
विजय कुमार वैशाकगेंदबाज1.8 करोड़
यश ठाकुरगेंदबाज1.6 करोड़
हरप्रीत बरारऑलराउडंर1.5 करोड़
आरोन हार्डीऑलराउडंर1.25 करोड़
विष्णु विनोदबल्लेबाज95 लाख
कुलदीप सेनगेंदबाज80 लाख
जेवियर बार्टलेटगेंदबाज80 लाख
हरनूर सिंहबल्लेबाज30 लाख
मुशीर खानऑलराउडंर30 लाख
सूर्यांश शेडगेऑलराउडंर30 लाख
पी अविनाशबल्लेबाज30 लाख

PBKS Final Squad for IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड-

श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8