
IPL 2025: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 32वां मैच आज 16 अप्रैल, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की है। मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने एक बेहतरीन शाॅट खेला है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में राहुल ने विरोधी टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को सामने की ओर बेहतरीन छक्का लगाया है। फैंस भी इस वीडियो पर तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें किस तरह केएल राहुल ने खेला यह शाॅट
बड़ी पारी खेलने में असफल रहे राहुल
राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 13वें ओवर में एक बड़ा शाॅट खेलते हुए वह अपना विकेट गंवा बैठे। राहुल ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की शानदार पारी खेली।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स – जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
राजस्थान राॅयल्स – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नीतीष राणा, वाॅनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।









