Ipl 2025: कोलकाता में वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात के बाद, सौरव गांगुली ने कहा- उन्हें अपना खेल बदलने….

मई 5, 2025

Spread the love
Sourav Ganguly and Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेले गए एक मुकाबले के बाद 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से मिलते हुए नजर आए हैं।

बता दें कि इस मुलाकात के बाद गांगुली ने वैभव को एक अहम सलाह दी है। गौरतलब है कि जारी आईपीएल में 35 गेंदों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाने के बाद, सूर्यवंशी ने सुर्खियां बटोरीं थी।

लेकिन इसके बाद के दो मैचों में वह सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हो चुके हैं। इस बीच गांगुली ने युवा खिलाड़ी को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने खेल में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

सौरव गांगुली ने वैभव सूर्यवंशी को दी अहम सलाह

बता दें कि केकेआर बनाम आरआर के बीच खेले गए 54वें मैच के बाद, गांगुली ने पोस्ट मैच के दौरान युवा सूर्यवंशी से मुलाकात की, और उन्हें बड़ी सलाह देते हुए इंडिया टुडे के हवाले से कहा- मैंने तुम्हारा खेल देखा है। जिस तरह से तुम निडर क्रिकेट खेलते हो, वैसे ही खेलो। तुम्हें अपना खेल बदलने की कोई जरूरत नहीं है। उसमें अच्छी ताकत है। उसने केकेआर के मैच में रन नहीं बनाए, लेकिन वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है।

गौरतलब है कि समस्तीपुर की एक क्रिकेट एकेडमी में मनीष ओझा की निगरानी में क्रिकेट सीखने वाले वैभव ने महज 12 साल की उम्र में बिहार टीम के लिए डेब्यू किया था। तो वहीं, इसके बाद उन्होंने एक युवा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024 में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं थी। इसके बाद, हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ी को राजस्थान राॅयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और राजस्थान राॅयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ कह चुके हैं वैभव में काफी टैलेंट मौजूद हैं, और उन्हें बल्लेबाजी करते देखना रोमांचक है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है