
जारी आईपीएल 2025 में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आगामी मैच से पहले, मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस पर करीब से नजर रख रही है। गौरतलब है कि घुटने में हल्की समस्या के चलते रोहित लखनऊ के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। तो वहीं, अब रोहित आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, यह सवाल हर कोई जानना चाहता है।
दूसरी ओर, आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा के खेलने को लेकर मुंबई इंडियंस टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित प्री काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। जयवर्धने ने कहा कि रोहित के उपलब्धता पर फैसला रविवार को आयोजित प्रैक्टिस सेशन के बाद लिया जाएगा।
महेला जयवर्धने ने दी रोहित को लेकर जानकारी
इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में रोहित शर्मा को लेकर महेला जयवर्धने ने कहा- रो (रोहित शर्मा) अच्छा लग रहा है, वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहा है। बल्लेबाजी करते समय रोहित के पैर पर दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी, इसलिए वह असहज महसूस कर रहा था। हम कल, मैच के लिए यात्रा कर रहे थे। वह आज हिट करेगा, और फिर हम उसका आकलन करेंगे कि वह मैच के लिए उपलब्ध है या नहीं?
जयवर्धने द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोहित शर्मा के खेलने पर फैसला मुंबई इंडियंस की रविवार को आयोजित प्रैक्टिस सेशन के बाद होगा। हालांकि, इस प्रैक्टिस सेशन में रोहित काफी सहजता से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। देखना होगा कि क्या आरसीबी के खिलाफ उन्हें टीम के होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलता है या नहीं?
रोहित अभी तक रंग में नजर नहीं आए
खैर, जारी सीजन में रोहित के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें, तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। खेले गए तीन मैचों में रोहित के बल्ले से 13, 8 और शून्य रनों की पारी निकली है। साथ ही इस वजह से एमआई भी खेले गए चार मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है।