Ipl 2025: “क्या कोई अब तक उन्हें कंट्रोल कर…”, धोनी के खिलाफ प्लान को लेकर बोले सूर्यकुमार यादव

मार्च 22, 2025

Spread the love
MS Dhoni & Suryakumar Yadav (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 का बहुचर्चित मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें के बीच पिछले सीजन खेले गए मैच में सीएसके ने 20 रन से बाजी मारी थी। इस मुकाबले में सबकी नजरें एमएस धोनी पर ही टिकी रहने वाली है। एक तो वह चेपॉक में अपने फैंस के बीच खेलने वाले हैं और दूसरा शायद ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

आईपीएल के पिछले सीजन धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया था, इस बार भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ सकता है। इस बीच, मुंबई और चेन्नई के बीच मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से धोनी के खिलाफ प्लान को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है।

धोनी को लेकर इस जवाब से सूर्या ने जीत लिया दिल

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के क्लैश से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि, “अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी को कंट्रोल करने के लिए कोई प्लान है?”

सूर्यकुमार यादव ने हंसते हुए इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “क्या इतने सालों में कोई उन्हें कंट्रोल कर पाया है?”

आपको बता दें, एमएस धोनी इस सीजन अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, उन्हें आखिरी मैच खेले पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 264 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 39.13 की औसत, 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 363 चौके और 252 छक्के लगाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है