IPL 2025: जानें कौन Vignesh Puthur? जिसने CSK के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर बटोरीं सुर्खियां

मार्च 23, 2025

Spread the love
Vignesh Puthur (Image Credit- Twitter X)

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जारी आईपीएल 2025 का तीसरा मैच आज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में एमआई टीम के युवा खिलाड़ी विग्नेश पुतुर (Vignesh Puthur) सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं।

24 वर्षीय खिलाड़ी को मैच में रोहित शर्मा की जगह एमआई मैनेजमेंट ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया। तो वहीं, इस खिलाड़ी ने वाकई में मैच में अपने प्रदर्शन से इम्पैक्ट डाला है। मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर में 32 रन देकर 3 (रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा) विकेट हासिल किए।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन में खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए देकर खरीदा था। लेकिन अभी तक बाएं हाथ के इस युवा कलाई के स्पिनर ने अब तक केरल के लिए सीनियर स्तर पर नहीं खेला है।

हालांकि, पिछले साल सितंबर में केरल क्रिकेट लीग के 2024 सीजन में युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से MI के स्काउट्स काफी प्रभावित हुए थे। तो वहीं, अब उन्होंने जारी आईपीएल में पांच बार की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं हैं।

साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि केरल क्रिकेट लीग 2024 में उन्होंने एलिपी रिपल्स के लिए खेले गए दो मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही हासिल किए थे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी की कला ने एमआई मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया। इसके बाद उन्हें ट्रायल्स के लिए मुंबई बुलाया गया, जहां उन्होंने तीन बार अच्छा प्रदर्शन कर प्रभावित किया।

इसके अलावा वह केरल के बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता सुनील कुमार पी ऑटोचालक है, जबकि मां घर का काम संभालती है। तो वहीं, जब उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एमआई ने खरीदा था, तो खिलाड़ी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा-

नीलामी का त्वरित दौर शुरू होने से पहले मैंने अपना टीवी बंद कर दिया और सोने की तैयारी कर रहा था, तभी मेरे एक दोस्त ने मुझे फोन करके बताया कि मुझे MI ने खरीद लिया है। पहले तो मुझे लगा कि वे मेरे साथ मजाक कर रहे हैं। लेकिन मैंने वेबसाइट देखी और मुंबई इंडियंस की टीम में अपना नाम देखा। यह अविश्वसनीय था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है