Ipl 2025 में अपने नजरिए को लेकर रहाणे का बड़ा बयान, कहा- मैं किसी भी स्थिति के….

मई 2, 2025

Spread the love
Ajinkya Rahane (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के जारी सीजन में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम का कोई भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। हालांकि, फिर भी कप्तान अजिंक्य रहाणे अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। टीम के लिए वह फिलहाल जारी सीजन में टाॅप स्कोरर रहे हैं।

रहाणे ने खबर लिखे जाने तक जारी सीजन में खेले गए 10 मैचों में 37.12 की औसत और 149.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 297 रन बनाए हैं। हालांकि, इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी कुछ क्रिकेट पंडितों को लगता है कि रहाणे और तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं, जैसे वह पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए करते हुए नजर आए थे। तो वहीं, जारी सीजन में रहाणे ने अपने बल्लेबाजी नजरिए को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जारी सीजन के इतर हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में रहाणे ने कहा- मैं किसी भी परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल सकता हूं। हां, आप मुझे पिछले दो से तीन सालों से CSK और मुंबई के लिए अलग-अलग स्ट्राइक-रेट के साथ खेलते हुए देख रहे हैं। जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था।

मैंने यहां भी बहुत अच्छे स्ट्राइक-रेट के साथ शुरुआत की, लेकिन मुझे परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालना पड़ा, क्योंकि हमारे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसलिए, एक बल्लेबाज के तौर पर परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालना बहुत जरूरी है।

मैं बस अपने स्वाभाविक खेल पर ध्यान दे रहा हूं। मैं एक आक्रामक खिलाड़ी हूं। मुझे अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करना पसंद है। मुझे अपने शॉट खेलना पसंद है। लेकिन अगर परिस्थिति की मांग है कि मैं 140 या 150 या कभी-कभी 130 की स्ट्राइक रेट से खेलू, तो मैं ऐसा कर सकता हूं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है