Ipl 2025 में क्या होगी संजू सैमसन की वापसी? Rr कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

मई 1, 2025

Spread the love
Sanju Samson & Rahul Dravid (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में 8 विकेट से हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी है। लेकिन कप्तान संजू सैमसन का फिटनेस अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद अब संजू सैमसन मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

संजू को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। वह बल्लेबाजी कर रहे थे जब उन्हें यह चोट लगी और वह 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इस बीच, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संजू की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

संजू की हालत में सुधार हो रहा है- राहुल द्रविड़

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि फ्रेंचाइजी संजू सैमसन को डेली-बेसिस पर मॉनिटर कर रही है। संजू की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन टीम कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया,

“संजू की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन हमें इसे दिन-ब-दिन ध्यान में रखना होगा। यह एक साइड-स्ट्रेन है और कभी-कभी ये साइड स्ट्रेन थोड़ा मुश्किल हो सकता है और हम लंबे समय में उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। हम रोजाना इसकी निगरानी कर रहे हैं और देखेंगे कि यह कैसे आगे बढ़ता है। हर दिन हमें रिपोर्ट मिलती है कि वह उपलब्ध है या नहीं, इसलिए हम इसे दिन-ब-दिन देखेंगे और देखेंगे कि वह कैसे आगे बढ़ता है, लेकिन उसकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।”

बता दें, फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लगने के बाद संजू सैमसन की सर्जरी हुई थी। संजू आईपीएल 2025 की शुरुआत में उबर रहे थे, जिसके कारण वह शुरुआती तीन मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलते दिखे थे और रियान पराग ने कप्तानी की थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है