
इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।
लखनऊ की ओर से पिछले दो मैच में अर्धशतक बनाने वाले सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर कैच आउट हो गए। मिचेल मार्श का विकेट घातक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने झटका। अर्शदीप सिंह की घातक शॉर्ट गेंद को मिचेल मार्श बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और उन्होंने अपना कैच दे दिया।
बता दें कि, लखनऊ में इस धाकड़ खिलाड़ी ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में वह गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लखनऊ में भाग लिया था और पहले ही गेंद पर मार्क वुड ने उन्हें वापस पवेलियन की राह दिखाई थी।
पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इससे पहले मिचेल मार्श ने इस सीजन के अपने पहले दो मैच में अर्धशतक बनाया था।
एक बार फिर फ्लॉप हुई ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत का विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने झटका। अभी तक आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। बता दें कि, ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया था। वह इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी है। हालांकि इसके बावजूद आईपीएल 2025 में वह अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं।
सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम को शुरुआत तो मिली लेकिन वह भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी लेकिन टीम ने अच्छी वापसी कर ली है और वह इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।