Ipl 2025 सस्पेंड होने के बाद, ये 5 खिलाड़ी है पर्पल की रेस में सबसे आगे

मई 10, 2025

Spread the love
Prasidh Krishana (Photo Source: Getty Images)

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया है। अब तक कुल 58 मैच खेले जा चुके हैं और 16 मैच बचे हैं, जिसमें 12 लीग मैच और चार नॉकआउट मुकाबले शामिल है। बीसीसीआई हालातों को देखते हुए जल्द ही बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान करेगा। इस बीच आइए आपको बताते हैं कि पर्पल कैप की सूची में कौन से पांच खिलाड़ी सबसे आगे हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा हैं टॉप पर

आईपीएल 2025 पर्पल कैप की सूची में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 16.45 के औसत और 7.65 की इकॉनमी से 20 विकेट चटकाए हैं।

दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी नूर अहमद हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 17.25 के औसत और 8.02 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं। उनके नाम दो चार-विकेट हॉल भी शामिल हैं।

तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। उन्होंने 10 मैचों में 17.28 की औसत और 8.44 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट और पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं।

ट्रेंट बोल्ट ने 12 मैचों में 19.89 की औसत और 8.49 की इकॉनमी से 18 विकेट चटकाए हैं। जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 12 मैचों में 19.35 के औसत और 7 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं।

IPL 2025 Purple Cap List: पर्पल कैप की सूची मैच-58 के बाद

Noगेंदबाजटीमविकेटमैचओवरसर्वश्रेष्ठगेंदऔसतइकॉनमीरनचार-विकेट हॉलपांच-विकेट हॉल
1प्रसिद्ध कृष्णाGT2011434/4125816.457.653291
2नूर अहमदCSK2012434/1825817.258.023452
3जोश हेजलवुडRCB181036.54/3322117.288.443111
4ट्रेंट बोल्टMI181242.14/2625319.898.493581
5वरुण चक्रवर्तीKKR1712473/2228219.357329

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स 16-16 अंकों के साथ टॉप-3 में हैं। तीनों ही टीमों ने प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है, उन्हें बस एक मैच जीतने की जरूरत है। वहीं, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स 14-14 अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है