Ipl 2025: सीएसके के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया हैरतअंगेज बयान

अप्रैल 11, 2025

Spread the love
Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)

आज यानी 11 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इस मैच से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास काफी अच्छे स्पिनर हैं और उनके बल्लेबाज भी चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 9वें पायदान पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स छठवें स्थान पर है।

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच को लेकर कहा कि,’मुझे ऐसा लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को जीत सकती है। जिस तरीके का क्रिकेट चेन्नई खेल रही है वैसा कोलकाता नाइट राइडर्स को खेलते हुए देखा नहीं किया है। इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार कोलकाता नाइट राइडर्स है क्योंकि उनके स्पिनर्स भी बेहतरीन है और बल्लेबाज भी स्पिन गेंदबाजी को शानदार तरीके से खेल रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने अभी तक आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की है। अगर मेजबान के बल्लेबाज इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं तो कुछ हो सकता है वरना कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को जीत रही है।’

महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से टीम को आत्मविश्वास मिलेगा: नवजोत सिंह सिद्धू

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी यह है कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो चुके हैं और यही वजह है कि धोनी को फिर से टीम की कमान सौंपी गई है।

इसको लेकर पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि,’उम्मीद की एक रोशनी जल चुकी है। अगर महेंद्र सिंह धोनी वहां है तो उम्मीद की रोशनी जरूर होगी। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स अभी टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी कर सकती है।’

चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस सीजन में 5 मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने इतने ही मुकाबलों में दो मैच में जीत और तीन में हार का सामना किया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है