IPL 2025 से पहले चेन्नई में शामिल हुए Ravichandran Ashwin, सीईओ काशी विश्वनाथन ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

जून 5, 2024

Spread the love

IPL 2025 से पहले चेन्नई में शामिल हुए Ravichandran Ashwin, सीईओ काशी विश्वनाथन ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए की थी।

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही आईपीएल का 17वां सीजन खत्म हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर, तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया था। तो वहीं अब क्रिकेट फैंस को आगामी सीजन का इंताजर है।

हालांकि, इस बार आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है। सभी टीमें आईपीएल नियमों के अनुसार 3+1 की रणनीति के तहत, टीम में शामिल कुल खिलाड़ियों में से 3 को रिटेन और एक खिलाड़ी को राइट टू मैचकाॅर्ड (RTM) के तहत खरीद सकती हैं।

लेकिन आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान राॅयल्स और भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए हैं। तो वहीं टीम के साथ जुड़ने के बाद, फ्रेंचाइजी सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल हुए अश्विन

बता दें कि आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले अनुभवी स्पिनर अश्विन पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर की माने तो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स रविचंद्रन अश्विन को खरीद सकती है, क्योंकि अश्विन राजस्थान राॅयल्स के मेन कोर में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अगर चेन्नई नीलामी में अश्विन को हासिल नहीं कर पाती है, तो उन्हें ट्रेड के जरिए भी हासिल कर सकती है।

दूसरी ओर अश्विन को लेकर फ्रेंचाइजी सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा- ये सबकुछ नीलामी पर निर्भर करता है, क्योंकि इसपर हमारा कोई भी नियंत्रण नहीं है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या मौका खुद ही सामने आता है।

लेकिन सबसे पहले तो बात ये है कि अश्विन हमारे हाई परफॉरमेंस सेंटर की जिम्मेदारी संभालेंगे और क्रिकेट संबंधी सभी कामों को देखेंगे। हमें उन्हें अपने सेटअप में शामिल कर लिया है और अब वह CSK वेंचर का हिस्सा हैं, जबकि TNCA में वह इंडिया सीमेंट्स की टीम से फर्स्ट डिवीजन क्रिकेट भी खेलेंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है