
जारी आईपीएल 2025 में आज 6 अप्रैल, रविवार को 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, मुकाबले में हैदराबाद की पारी के छठे ओवर के दौरान सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर आए, ग्लेन फिलिप्स खुद को चोटिल कर बैठे हैं। इस ओवर में एक गेंद को रोकते हुए वह तेजी से फेंकते हैं, लेकिन इस दौरान वह फिसल जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हल्की ग्रोइन इंजरी हो जाती है। फिलिप्स को इस इंजरी के वजह से तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा, जिसकी वीडियो व फोटोज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
हैदराबाद ने गुजरात को दिया 153 रनों का टारगेट
दूसरी ओर, मैच की पहली पारी के बारे में आपको जानकारी दें, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 152 रन बनाए। मुकाबले में हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (8) को मोहम्मद सिराज ने कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तो वहीं, पहले मैच के बाद आउट ऑफ फाॅर्म नजर आए अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मिडिल ऑर्डर में एसआरएच के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 31, हेनरिक क्लासेन ने 27 और अनिकेत वर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने आखिर में 9 गेंदों में 22 रनों की तेज पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही।
देखने लायक बात होगी कि क्या हैदराबाद से मिले 153 रनों के आसान लक्ष्य का, गुजरात टाइटंस सफलतापूर्वक पीछा कर पाती है या नहीं?