आईपीएल 2026 को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति पर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। भले ही CSK ने हाल ही में हुए आईपीएल 2026 ऑक्शन में किसी बड़े डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज को नहीं खरीदा, लेकिन टीम के पास पहले से ही एक मजबूत विकल्प मौजूद हो सकता है। पूर्व भारतीय व सीएसके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस आगामी सीजन में CSK के डेथ ओवरों की बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
अश्विन ने यह बात ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में नाथन एलिस के शानदार प्रदर्शन को देखकर कही। होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेलते हुए एलिस ने मेलबर्न रिनेगेड्स के खिलाफ दबाव के ओवरों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए और यॉर्कर व स्लोअर गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया।
इस प्रदर्शन के बाद अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पीली जर्सी वाले (CSK) एलिस के इस फॉर्म से जरूर खुश होंगे। डेथ ओवरों में उनकी दो ओवरों की गेंदबाजी IPL 2026 में तय मानी जा सकती है।
CSK ने नाथन एलिस को IPL 2025 में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि, अब कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि IPL 2026 में एलिस को कहीं ज्यादा अहम भूमिका मिल सकती है।
CSK को इस सीजन अपने पुराने भरोसेमंद डेथ ओवर गेंदबाज मथीशा पथिराना का साथ नहीं मिलेगा। पथिराना को टीम ने रिलीज कर दिया है। उन्होंने CSK के लिए 32 मैचों में 47 विकेट लिए थे, लेकिन IPL 2025 में उनका प्रदर्शन औसत रहा।
ऑक्शन में CSK ने बांग्लादेश के मुस्ताफिज़ुर रहमान को लेने की कोशिश की थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने ज्यादा बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। घरेलू गेंदबाज़ जैसे खलील अहमद, अंशुल कंबोज और गुरजप्रीत सिंह नई गेंद से अच्छे हैं, लेकिन डेथ ओवरों का अनुभव सीमित है।
ऐसे में नाथन एलिस का अनुभव CSK के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 32 मैचों में 50 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 8 से कम रही है। यही वजह है कि IPL 2026 में CSK के डेथ ओवरों की सबसे बड़ी उम्मीद अब नाथन एलिस बनते दिख रहे हैं।








