आईपीएल 2026 का बहुप्रतीक्षित मिनी-ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया जाएगा। इस मिनी-ऑक्शन को लेकर फैंस और फ्रेंचाइज़ियों में काफी उत्साह है।
इस बार 10 टीमें मिलकर कुल 237 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं। शुरुआत में ऑक्शन लिस्ट में 350 खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन आखिरी समय में कुछ नाम जुड़ने के बाद यह संख्या बढ़कर 369 खिलाड़ी हो गई है।
इस मिनी-ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे ज्यादा सक्रिय टीम मानी जा रही है। केकेआर ने पिछले सीजन के अपने सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर समेत कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया है, इसलिए टीम नए चेहरों पर बड़ा दांव लगा सकती है।
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह ऑक्शन काफी शांत रहने की उम्मीद है। MI के पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये का पर्स बचा है और टीम के स्क्वाॅड में पहले से ही 20 खिलाड़ी मौजूद हैं।
आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में युवा जोश और अनुभव की टक्कर
इस मिनी-ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी। सबसे युवा खिलाड़ी हैं अफगानिस्तान के ऑफ-स्पिनर वाहिदुल्लाह जादरान। उन्होंने नवंबर में अपना 18वां जन्मदिन मनाया है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है, जो ऑक्शन में तय न्यूनतम राशि है। कम उम्र के बावजूद वह अब तक 19 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए हैं।
उनका औसत 16.32 और स्ट्राइक रेट 14.5 का है, जो काफी शानदार माना जाता है। इसके अलावा उनकी इकॉनमी रेट 6.72 है, जिससे साफ पता चलता है कि वह किफायती गेंदबाज हैं। इससे पहले वह ILT20 लीग में गल्फ जायंट्स की ओर से खेल चुके हैं।
वहीं, इस ऑक्शन में सबसे अनुभवी और उम्रदराज खिलाड़ी हैं भारतीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना। उन्होंने हाल ही में 15 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन मनाया है। जलज ने अब तक आईपीएल में सिर्फ एक मैच खेला है, जो 18 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था।
टी20 करियर में उन्होंने 79 मैचों में 709 रन बनाए हैं और 86 विकेट लिए हैं। हाल ही में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली महाराष्ट्र टीम से खेलते नजर आए थे। जलज सक्सेना ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखा है।






