
IPL 2026 से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के मशहूर ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
रसल ने IPL में 13 सीजन खेले और अपनी धाकड़ बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते रहे। रसल ने कहा कि अब वे IPL में खिलाड़ी के रूप में नहीं खेलेंगे, लेकिन 2026 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में पावर कोच की भूमिका निभाएंगे।
एक ‘लिगेसी’ छोड़कर जाना चाहता हूं: रसल
रसल ने एक वीडियो मैसेज में अपने फैंस के लिए भावुक संदेश दिया। उन्होंने कहा – हैलो KKR फैंस, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने IPL से रिटायर होने का फैसला किया है। मेरे पास IPL की बहुत यादगार पल हैं छक्के मारना, मैच जीतना, MVP जीतना। मैं चुपचाप fade नहीं होना चाहता, बल्कि एक लिगेसी छोड़कर जाना चाहता हूं।
रसल ने बताया कि KKR के अलावा किसी और टीम की जर्सी पहनने की कल्पना भी उन्हें अजीब लगती थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जब वे खुद को दूसरी टीम की जर्सी में फोटोशॉप तस्वीरों में देखते थे, तो उन्हें बुरा महसूस होता था और रातों की नींद उड़ जाती थी। उन्होंने KKR के CEO वेंकी मैसूर और टीम मालिक शाहरुख खान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने हमेशा सम्मान दिया और उन पर विश्वास किया।
हमारी कई बातचीतों के बाद तय हुआ कि मेरे IPL सफर का अगला अध्याय कोचिंग होगा। जब मैंने पावर कोच नाम सुना, तो लगा कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही है क्योंकि मेरी ताकत है पावर, ऊर्जा और हर विभाग में योगदान।
रसल ने बताया कि वे दुनिया की दूसरी T20 लीग में खेलते रहेंगे, लेकिन IPL में अब सिर्फ कोच के रूप में दिखाई देंगे। अंत में उन्होंने कहा – तो कोलकाता, मैं वापस आऊंगा एक नए रोल में। कोरबो लोरबो जीतबो









