Ipl 2026: पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को क्यों छोड़ा? रिकी पोंटिंग ने बताई बड़ी वजह

नवम्बर 16, 2025

Spread the love
Glenn Maxwell (Image credit – Twitter X)

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2026 से पहले ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने का बड़ा फैसला किया है, जिस पर टीम के हेड कोच रिक्की पोंटिंग ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मैक्सवेल उन छह खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें PBKS ने टीम से बाहर किया। यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मैक्सवेल पहले बहुत मांग में रहने वाले सभी-फॉर्मेट खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी पंजाब के साथ 2025 में कुछ खास नहीं रही।

पोंटिंग ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्पष्ट किया कि मैक्सवेल को बहुत प्यार है और वह खेल में जो जज्बा और क्रिएटिविटी लाते हैं, उसकी टीम को कदापि अनदेखा नहीं करती। लेकिन पिछले सीजन में PBKS प्रबंधन महसूस करने लगा कि मैक्सवेल अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा, हमने देखा कि वह हमारी शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, इसलिए हमने उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया।

खराब फॉर्म और टीम में जगह न मिलने से मैक्सवेल बाहर

2025 का सीजन मैक्सवेल की वापसी जैसा था मगर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 48 रन बनाए, और उनका स्ट्राइक रेट 97.95 तक ही रहा। इन आंकड़ों में उनकी एक पारी थी जहाँ उन्होंने 30 रन बनाए, जिससे कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर दिखा, पर असलियत में वह टीम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके।

ध्यान देने वाली बात यह है कि PBKS ने उन्हें मेगा नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में पुनः साइन किया था, लेकिन इस बड़े निवेश का लाभ मैचों में दिखाई नहीं दिया। पोंटिंग ने स्वीकार किया कि हम पिछले साल उनसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त नहीं कर पाए।

इससे पहले, PBKS ने अन्य चार खिलाड़ियों जोश इंग्लिस, एरन हार्डी, कुलदीप सेन, और प्रवीन दुबे को भी रिलीज किया है। अब दिसंबर के आसपास होने वाली मिनी ऑक्शन में पंजाब के पास लगभग 11.5 करोड़ रुपये का बचा हुआ बजट है और चार खाली स्थान भी हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि मैक्सवेल की अगली मंज़िल कौन सी टीम बनती है और क्या वह फिर से किसी फ्रैंचाइजी के लिए बहुमूल्य साबित हो पाएंगे। शायद किसी टीम को उनकी अनुभव और धमाकेदार बल्लेबाजी में अभी भी भरोसा हो लेकिन इस बार PBKS ने साफ संकेत दिया है कि वे शुरुआत की इलेवन में उनकी जगह नहीं देख पाये।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है