Ipl 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – Rr की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

दिसम्बर 5, 2025

Spread the love
IPL 2026: Riyan Parag (image via getty)

लंबे समय से कप्तान रहे संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होने के बाद, आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बनने के लिए रियान पराग सबसे आगे चल रहे हैं।

पराग, जिन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान आठ मैचों में स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर रॉयल्स की कप्तानी की थी, जब सैमसन उपलब्ध नहीं थे, उन्होंने मैदान पर और मैदान के बाहर, दोनों जगह लीडरशिप के साथ आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों को माना है।

रियान ने स्पोर्टस्टार को बताया, “मैंने पिछले सीजन में आईपीएल में सात से आठ मैचों में कप्तानी की थी। ड्रेसिंग रूम में, जब हम फैसलों को एनालाइज करते थे, तो मैंने 80 से 85 परसेंट चीजें सही की हैं।”

मैं हाथ बढ़ाने को तैयार हूं: पराग

“मनोज [बडाले] सर ने कहा है कि कप्तानी पर फैसला ऑक्शन के बाद लिया जाएगा। अगर मैं अभी इसके बारे में सोचूंगा, तो मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा। अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है कि मैं कप्तानी के लिए सही हूं, तो मैं हाथ बढ़ाने को तैयार हूं। अगर उन्हें लगता है कि, एक खिलाड़ी के तौर पर, मैं और ज्यादा योगदान दे सकता हूं, तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं,” उन्होंने इस काम के साथ आने वाली चुनौतियों को मानते हुए कहा।

उन्होंने यह भी बताया कि कप्तानी मैदान पर टैक्टिकल फैसलों से कहीं ज्यादा है। पराग ने आगे कहा, “हर किसी को यह गलतफहमी है कि कप्तानी आसान है। हां, कप्तानी में फेम का एलिमेंट होता है, लेकिन यह क्रिकेट के एलिमेंट को 20 परसेंट तक कम कर देता है। आपको सभी मीटिंग्स में शामिल होना पड़ता है, स्पॉन्सर शूट्स में जाना पड़ता है, और मीडिया को जवाब देना पड़ता है। मुझे एक इंसान के तौर पर इन चीजों को डेवलप करने की जरूरत है।”

सैमसन के जाने के बाद, राजस्थान रॉयल्स एक नए लीडर की तलाश में है। नए आए रवींद्र जडेजा एक ऑप्शन हैं, जबकि टीम में जायसवाल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं, जिनके टेस्ट टीम में स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर जगह बनाने के बाद उनके प्रदर्शन में बढ़ोतरी हुई है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है