“IPL टीम के ओनर बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं”- KL Rahul ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी

अगस्त 26, 2024

No tags for this post.
Spread the love
KL RAHUL (Pic Source BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और इस फ्रेंचाइजी टीम के ओनर संजीव गोयंका के बीच कुछ गहमागहमी देखने को मिली थी। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स फ्रेंजाइजी टीम को आईपीएल में जोड़ा गया था। पिछले तीन सीजन में केएल राहुल ने ही इस फ्रेंचाइजी टीम की कमान संभाली है।

हालांकि 2024 IPL में संजीव गोयंका और केएल राहुल के बीच हुई तनतानी के बाद से ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं कि एलएसजी इस सीजन में केएल राहुल को रिलीज कर सकता है। आईपीएल 2024 के बाद केएल राहुल और संजीव गोयंका की कुछ फ्रेंडली तस्वीरें जरूर आई थीं, लेकिन लगता है अभी तक इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं हुआ है। एक पॉडकास्ट के जरिए केएल राहुल ने बिना नाम लिए संजीव गोयंका को लेकर काफी कुछ कहा है।

IPL टीम के ओनर को लेकर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

केएल राहुल ने निखिल कामत के पॉडकास्ट में कहा, ‘आईपीएल में जो टीम ओनर होते हैं, वे बिजनेस बैकग्राउंड से आते हैं, टीम के खिलाड़ियों को चुनने के लिए वो पूरी रिसर्च करते हैं, लेकिन इससे आपको यह गारंटी नहीं मिलती है कि आप हर एक मैच जीतेंगी ही जीतेंगे। आप डाटा के हिसाब से बेस्ट खिलाड़ी को सिलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन हो सकता है उस खिलाड़ी के लिए वह साल एकदम बेकार जाए, खेल में किसी भी खिलाड़ी को बुरे दिनों से गुजरना पड़ सकता है।’

इसी बीच केएल राहुल को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं, जहां दावा किया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम फिलहाल इस बैटर के कॉन्टैक्ट में है और आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में उनके पीछे जा सकती है।

आईपीएल 2024 तक की बात करें तो भारत की ओर आईपीएल में खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी केएल राहुल ही हैं। केएल राहुल की सैलरी 17 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरे नंबर पर इस मामले में रोहित शर्मा हैं, जो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और उनकी सैलरी 16 करोड़ रुपये है।

Beta

Beta feature

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8