
IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही हैं। रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद कई बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज कर दिया, जिनमें कुछ ऐसे नाम भी थे जो लंबे समय तक अपनी टीम का अहम हिस्सा रहे।
खैर, कई खिलाड़ियों को जब बोली नहीं मिली या फिर रिटेन नहीं किया गया, तो उन्होंने IPL और कभी-कभी पूरे क्रिकेट से ही संन्यास ले लिया। आइए ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अनसोल्ड या नॉन-रिटेंशन के बाद रिटायरमेंट का फैसला किया। इन 5 खिलाड़ियों में क्रिकेट और आईपीएल के कुछ बड़े स्टार्स के नाम भी शामिल हैं:
1. मोहित शर्मा

मोहित शर्मा एक भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने दिसंबर 2025 में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने IPL में अपनी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से की थी और बाद में कई टीमों के लिए खेले। 2025 के सीजन में वे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले, लेकिन 8 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए, जिसके बाद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इसके बाद मोहित ने आईपीएल से रिटायर होने का फैसला किया।
मोहित ने भारत के लिए 26 वनडे और 8 T20 मैच खेले और कुल 37 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। IPL में उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी में अपनी खास पहचान बनाई और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर 27 विकेट लिए थे। लगभग 14 साल के लंबे क्रिकेट सफर के बाद उन्होंने भावुक होकर खेल को अलविदा कहा।
2. केन विलियमसन

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 1 नवंबर 2025 को T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। IPL में भी उनका सफर अब खत्म हो चुका है, क्योंकि 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई टीम नहीं मिली और उन्होंने मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम भी दर्ज नहीं कराया।
इस वजह से उन्होंने IPL से दूर जाने का फैसला किया। विलियमसन ने IPL में कुल 2,128 रन बनाए, जिसमें उनका सबसे बेहतरीन सीजन 2018 रहा, जब उन्होंने 17 मैचों में 735 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती।
फिटनेस समस्याओं और लगातार टीम में जगह पाने की मुश्किलों के बाद उन्होंने खेल की जगह अब सलाहकार की भूमिका अपनाई है, और लखनऊ सुपर जायंट्स के रणनीतिक सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। उनकी शांत स्वभाव, शानदार कप्तानी और जिम्मेदारी से खेलने की शैली के लिए दुनिया भर में उन्हें सम्मान दिया जाता है।









