Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, जहां BCCI से पंगा लेना इस खिलाड़ी को काफी भारी पड़ गया था। जिसके बाद ईशान किशन की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी, लेकिन अब ये खिलाड़ी फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना चाहता है और इसे लेकर वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही ईशान ने घरेलू क्रिकेट से जुड़ा एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
कब खेला था टीम इंडिया से आखिरी मैच?
साल 2023 के आखिर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी, वहीं अफ्रीका के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज होनी थी उस टीम का Ishan Kishan भी हिस्सा थे। लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ईशान ने टीम से अपना नाम वापस ले लिया था, बताया गया था कि निजी कारणों के चलते वो सीरीज से बाहर हुए थे। बस उसके बाद वो टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेले हैं, दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच 2023 नवंबर में खेला था और वो टी20 मैच था जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था।
Ishan Kishan को कैसे भी टीम इंडिया में वापसी करनी है
*रणजी ट्रॉफी के लिए अभ्यास करते हुए Ishan Kishan ने अपनी तस्वीरें शेयर की।
*नेट्स में बल्लेबाज कर रहे थे ईशान, कैप्शन में लिखा- Courage in every step।
*इस बार झारखंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं ईशान, Assam के खिलाफ हो रहा है मैच।
*रणजी ट्रॉफी में खुद को साबित कर टीम इंडिया में वापसी करने का टारगेट है ईशान का।
रणजी ट्रॉफी को लेकर Ishan Kishan का पोस्ट
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
स्टाइल के मामले में भी आगे रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
पंत के पीछे और कई खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं
ऋषभ पंत अब टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में दमदार वापसी कर चुके हैं, ऐसे में बाकी के विकेटकीपर-बल्लेबाजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना होगा। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से पंत को आराम दिया गया है, ऐसे में जितेश शर्मा और संजू टीम का हिस्सा हैं। वहीं पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, इसलिए ध्रुव जुरेल को मौका नहीं मिला। वहीं ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट में बेहद धाकड़ प्रदर्शन करना होगा, तभी उनकी टीम में जगह बनेगी।