Jay Shah Net Worth: BCCI में बिना सैलरी काम करते हैं जय शाह, उसके बाद भी है इतने करोड़ की संपत्ति

अगस्त 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Jay Shah (Image Credit- Twitter X)

Jay Shah Net Worth: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। जय शाह इस बोर्ड के सचिव पद पर कार्यरत हैं। साल 2019 में उन्हें बीसीसीआई के सचिव के रूप में चुना गया था। फिर अक्टूबर 2022 में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया।

जय शाह नहीं लेते सैलरी

बीसीसीआई में सचिव होने के नाते आप सोचते होंगे कि उनकी सैलरी करोड़ों में होगी। लेकिन आपको बता दें कि, इस पद पर काम करते हुए वह एक भी रुपया नहीं लेते हैं। ये बात सुनकर आप भी चौंक सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह सचिव की जिम्मेदारी निभाने के लिए एक भी रुपया नहीं लेते हैं। यह बात शायद कई लोगों को स्वीकार नहीं होगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सच है।

बीसीसीआई में आने से पहले वह एक बिजनेसमैन थे। वह टेम्पल एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर थे। ये कंपनी साल 2016 में ही बंद हो गई थी। इसके साथ ही कुसुन फिनसर्व में उनकी 60 फीसदी हिस्सेदारी है।

जय शाह की कुल संपत्ति कितनी है? (How much is Jay Shah Net Worth?)

जय शाह भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने निरमा यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 125-150 करोड़ रुपए है। भले ही उन्हें बीसीसीआई से कमाई नहीं होती, लेकिन बिजनेस से वे करोड़ों रुपए कमाते हैं।

ICC के अगले अध्यक्ष बनेंगे जय शाह!

जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं। इसके साथ ही उनके पास एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष का पद भी है। तो उनकी कमाई भी यहीं से होती है। इस बीच चर्चा है कि जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। ग्रेग बार्कले वर्तमान में ICC के अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल जल्द ही खत्म हो जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगर वह चुनाव नहीं लड़ते हैं तो जय शाह अगले आईसीसी अध्यक्ष बन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो वह सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष होंगे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8