KKR ने ‘SKY’ में उड़ रही सभी अफवाहों पर लगाया विराम, Shreyas Iyer ही रहेंगे टीम के कप्तान!

अगस्त 26, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Shreyas Iyer And SKY (Image Credit- Instagram)

इस साल IPL 2024 में KKR टीम ने धाकड़ प्रदर्शन किया था, पूरे सीजन टीम के हर एक खिलाड़ी ने टॉप का खेल दिखाया था। जिसके बाद टीम ने फाइनल में SRH को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था, वहीं इस बार भी टीम की कप्तानी Shreyas Iyer ने की थी। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले कुछ ऐसी खबरें आई थी जो शायद अय्यर को पसंद ना आए, ऐसे में कोलकाता टीम ने सभी गलत खबरों पर अलग तरीके से विराम लगाया है।

Shreyas Iyer का प्रदर्शन कैसा रहा था इस सीजन?

एक तरफ IPL के इस सीजन Shreyas Iyer कप्तानी में चमके थे, तो दूसरी तरफ KKR की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ठीक-ठाक बल्लेबाजी की थी। जहां IPL 2024 के दौरान अय्यर ने कुल 15 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 351 रन बनाए थे और साथ ही 2 अर्धशतक भी लगाए थे। लेकिन BCCI से हुए विवाद के कारण अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था, वहीं अब उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो गई है।

KKR की पहली पसंद Shreyas Iyer ही हैं

*रिपोर्ट्स के अनुसार KKR ने अगले सीजन के लिए सूर्यकुमार यादव को किया था अप्रोच

*जिसके तहत टीम SKY को कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन अब अफवाहों पर लगा ब्रेक

*KKR ने सोशल मीडिया पर अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से जुड़ा खास पोस्ट किया शेयर

*कैप्शन के जरिए बताया – हमारा एक ही कप्तान है, ऐसे में SKY को लेकर कयास हुए बंद

Shreyas Iyer को लेकर KKR टीम का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

हाल ही में एक अवॉर्ड शो में पहुंचा था ये खिलाड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)

KKR से खेल चुके हैं SKY

जी हां, सूर्यकुमार यादव KKR टीम से IPL खेल चुके है, जहां वो कई सालों तक इस टीम का हिस्सा थे और गंभीर की कप्तानी में उन्होंने कई मुकाबले खेले थे। वहीं बाद में वो MI टीम में चले गए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार ने टीम इंडिया से भी डेब्यू कर लिया था और अब वो भारतीय टीम की टी20 प्रारूप में कप्तानी कर रहे हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8