KL Rahul की हालिया आईपीएल फाॅर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा- अब उसका…

मई 6, 2025

Spread the love
KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा, हाल में ही केएल राहुल और उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स की खराब बल्लेबाजी की वजह से तीखी आलोचना करते हुए नजर आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए 55वें मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

टीम का टाॅप ऑर्डर सिर्फ पावरप्ले में ही चार विकेट गंवाकर डगआउट जा चुका था। हालांकि, अंत में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने 41-41 रनों की पारी खेल, टीम का स्कोर 133/7 तक पहुंचाने में मदद की।

वो तो शुक्र रहा बारिश का, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया गया, नहीं तो दिल्ली को 1 अंक भी गंवाना पड़ता। टीम के फिलहाल खेले गए 11 मैचों में सिर्फ 13 अंक हैं और पाॅइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है। तो वहीं, इस प्रदर्शन लचर के बाद, आकाश डीसी और राहुल की आलोचना करते हुए नजर आए हैं।

आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की आलोचना की

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खत्म होने के बाद, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- आपकी (डीसी) बल्लेबाजी अच्छी नहीं चल रही है। आपने जेक फ्रेजर मैगर्क पर भरोसा खो दिया है।

फाफ डु प्लेसिस ने मुश्किल से एक या दो पारियां खेली हैं। करुण नायर ने एक पारी खेली है। अभिषेक पोरेल ने ढाई पारियां खेली हैं। केएल राहुल ने कुछ पारियां खेली हैं, लेकिन अब उनका गुस्सा शांत हो गया। उसके बाद, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल। आपको उन पर दांव नहीं लगाना चाहिए था।

हैरी ब्रूक के लिए आपका रिप्लेसमेंट कहां है? उन्होंने अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं लिया है, और अगर वे अगले दो दिनों में इसे नहीं लेते हैं, तो उन्हें ये भी नहीं मिलेगा। उनके लिए कहानी खत्म हो गई है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है