Ksca महाराजा ट्रॉफी टी20 नीलामी में देवदत्त पडिक्कल बने बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, पढ़ें बड़ी खबर

जुलाई 16, 2025

Spread the love
Devdutt Padikkal (Pic Source-X)

केएससीए महाराजा ट्रॉफी 2025 के टी20 लीग की नीलामी में भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा गया। हुबली टाइगर्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13.20 लाख रुपए में खरीदकर, इस लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है। 

सीजन 2024 में हुबली टाइगर्स ने रनर-अप रहकर पिछले सीजन के लिए अपना सफर खत्म किया था। लेकिन, इस बार वह नीलामी के लिए 41.50 लाख रुपए का पर्स लेकर आए। उन्होंने देवदत्त के अलावा अभिनव मनोहर को भी नीलामी में 12.20 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि, पडिक्कल और मनोहर मिलकर टीम को बल्लेबाजी में मजबूती देंगे। 

हुबली टाइगर्स ने अनुभवी मोहम्मद ताहा को शीर्ष क्रम को मजबूती देने के लिए 4.60 लाख रुपये में खरीदा, जबकि तेज गेंदबाज समर्थ नागराज को 3.20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया।

गुलबर्ग मिस्टिक्स को पहुँचाया था सेमीफाइनल तक 

पडिक्कल ने पिछला सीजन गुलबर्ग मिस्टिक्स के लिए खेला था, इस दौरान उन्होंने 140.55 के औसत से 10 पारियों में कुल 253 रन बनाए, और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया।

गुलबर्ग मिस्टिक्स ने नीलामी में रणनीति के तहत कुछ अहम खिलाड़ियों पर दांव लगाया। टीम ने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केवी सिद्धार्थ को 6.10 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा, तेज गेंदबाज मोनीश रेड्डी को 4.65 लाख रुपये में खरीदकर टीम की गेंदबाजी को भी मजबूती दी।

देवदत्त पडिक्कल, इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे। हालांकि, वह सीजन उनके लिए खास नहीं रहा, वह सात पारियों में केवल 38 रन बना सके थे। 

आरसीबी ने बेस प्राइस पर खरीदा

आईपीएल 2025 में उनकी होम टीम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें दो करोड़ के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया। पिचले सीजन देवदत्त ने 150.61 के औसत से 10 मैचों में कुल 247 रन बनाए। आरसीबी के लिए नंबर तीन पर खेलते हुए उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। हालांकि, सीजन के दौरान ही चोट लगने की वजह से उन्हें बीच में ही बाहर बैठना पड़ा।

केएससीए महाराजा ट्रॉफी 2025 की टी20 नीलामी में बिकने वाले शीर्ष खिलाड़ी:

  • देवदत्त पडिक्कल: ₹13.20 लाख (हुबली टाइगर्स)
  • अभिनव मनोहर: ₹12.20 लाख (हुबली टाइगर्स)
  • मनीष पांडे: ₹12.20 लाख (मैसूर वॉरियर्स)
  • विद्वथ कवेरप्पा: ₹10.80 लाख (शिवमोग्गा लायंस)
  • विद्याधर पाटिल: ₹8.40 लाख (बेंगलुरु ब्लास्टर्स)
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है