LSG vs RCB Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मई 8, 2025

Spread the love
LSG vs RCB (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 में 9 मई के दिन का महामुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, लखनऊ को पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें, दोनों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। रजत पाटीदार की टीम 11 मैचों में आठ जीत, 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और ऋषभ पंत की टीम 11 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। आइए लखनऊ और बेंगलुरु के बीच आगामी मुकाबले से पहले उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

LSG vs RCB: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दो LSG में और तीन में RCB ने जीत दर्ज की है।

मैच05
लखनऊ सुपर जायंट्स02
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु03
टाई00
नो रिजल्ट00

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है।

LSG vs RCB: आखिरी पांच मैचों का रिजल्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 28 रन से जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रन से जीत दर्ज की

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 रन से जीत दर्ज की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रन से जीत दर्ज की

IPL 2025, LSG vs RCB: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11ः एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11ः जैकब बैथेल, विराट कोहली, रजत पाटादीर (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एन्गिडी, यश दयाल, सुयश शर्मा

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है