भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल ने आज यानी 27 नवंबर को अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके फैंस को खास अंदाज में शुक्रिया कहा। बता दें कि, हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
इससे पहले राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए देखा गया है और उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल और लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच किसी चीज को लेकर गंभीर बातचीत करते हुए देखा गया था।
संजीव गोयनका केएल राहुल की कप्तानी से खुश नहीं थे और यही वजह है कि उन्होंने आगामी सीजन से पहले भारतीय खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था। केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से 2024 सीजन में 14 मैच में 136 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे जबकि 2023 सीजन में उन्होंने इसी फ्रेंचाइजी की ओर में 9 मैच में 34.25 के औसत से 274 रन बनाए थे। आईपीएल 2022 में राहुल का प्रदर्शन लखनऊ की ओर से जबरदस्त रहा था और उन्होंने 15 मैच में 51.33 के औसत और 135.38 के इस स्ट्राइक रेट से 616 रन जड़े थे।
केएल राहुल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर साझा की और इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘मैं कोच, टीम के साथी और फैंस का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के इस सफर को यादगार बना दिया। यादें, भरोसा और ताकत के लिए सबका शुक्रिया। नई शुरुआत के लिए।’
यह रहा केएल राहुल का ट्वीट:
आईपीएल 2025 में केएल राहुल को दिल्ली टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, इस बेहतरीन खिलाड़ी के पास इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव है। दिल्ली टीम भी इस बात से काफी खुश होगी कि राहुल का अनुभव उनके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।
भारतीय खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और तमाम लोगों ने उनकी पारी की जमकर प्रशंसा की थी।