Matthew Mott ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में मुख्य कोच की भूमिका छोड़ी, पढ़ें बड़ी खबर
साल 2022 में माॅट की नियुक्ति इंग्लैंड क्रिकेट टीम में हुई थी।
अद्यतन – जुलाई 30, 2024 7:39 अपराह्न
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड फाॅर्मेट के हेड कोच मैथ्यू माॅट (Matthew Mott) ने आज 30 जुलाई को अपनी इस भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम व मैथ्यू माॅट के प्रदर्शन से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) खुश नहीं था।
साथ ही पिछले सप्ताह की शुरुआत में कुछ मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया गया था कि माॅट आने वाले सप्ताह की शुरुआत में अपनी इस भूमिका से इस्तीफा दे सकते हैं। तो वहीं इंग्लिश टीम में नया व्हाइट बाॅल क्रिकेट कोच बनने की रेस में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंनटाॅफ का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि साल 2022 में ईसीबी ने यह फैसला किया था कि टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अलग कोच और वनडे व टी20 फाॅर्मेट में अलग कोच की व्यवस्था की जाएगी। बोर्ड के इसी फैसले के चलते मैथ्यू माॅट को लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट की कोचिंग, तो टेस्ट क्रिकेट में ब्रेंडन मैकुलम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
तो वहीं साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम माॅट की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, पिछले साल भारत में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 और हाल में ही वेस्टइंडीज और यूएसए में हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में, माॅट के प्रदर्शन से ईसीबी खासा नाराज था।
मैथ्यू माॅट (Matthew Mott) ने जारी किया बयान
तो वहीं अपनी इस भूमिका को लेकर मैथ्यू माॅट ने ईसीबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा- मुझे इंग्लैंड की पुरुष टीम को प्रशिक्षित करने पर बेहद गर्व है। यह एक सम्मान की बात है। हमने पिछले दो वर्षों में सफलता हासिल करने की कोशिश में सब कुछ लगा दिया है, और उस अवधि के दौरान टीम ने जो चरित्र और जुनून दिखाया है, उस पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है, जिसमें 2022 में टी20 विश्व कप की शानदार जीत भी शामिल है।








