
आईपीएल 2025 का 20वां मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच एमआई के होम ग्राउंड वानखेड़े पर दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।
जारी सीजन में आरसीबी का सामना करने से पहले मुंबई ने कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि बाकी मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, आरसीबी ने खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है, तो एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम और किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान?
MI vs RCB Match Details
मैच | मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच-20 |
वेन्यू | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
तारीख और समय | 07 अप्रैल, शाम 7ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
Wankhede Stadium, Mumbai Pitch Report पिच रिपोर्ट
मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 171 रन है। तो वहीं, पिच बैलेंस होने की उम्मीद है, जिससे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी। दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी। दोनों ही टीमों में हार्ड हिटर्स के चलते फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
MI vs RCB Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
मुंबई इंडियंस:
रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुतुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार।
Suggested Fantasy Playing 11 No. 1 for मुंबई इंडियंस (MI) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) Dream11 Fantasy Cricket
विकेटकीपर– फिल साल्ट, रियान रिकेल्टन
बल्लेबाज– विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर
ऑलराउंडर– लियाम लिविंगस्टोन (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट
Suggested Fantasy Playing 11 No. 2 for मुंबई इंडियंस (MI) और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) Dream11 Fantasy Cricket
विकेटकीपर– फिल साल्ट, रियान रिकेल्टन
बल्लेबाज– विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर– लियाम लिविंगस्टोन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।