MI vs SRH: बुमराह ने किया क्लासेन को चलता, तो देखने लायक था बेटे अंगद का रिएक्शन, देखें VIDEO

अप्रैल 17, 2025

Spread the love
Heinrich Klassen, Sanjana Ganesan & Angad Bumrah (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले बहुत चर्चा चल रही थी आईपीएल का पहला 300+ टोटल MI vs SRH के बीच देखने को मिलेगा, लेकिन पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम मात्र 162 रन ही बना पाई। वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज काफी ज्यादा स्ट्रगल करते हुए नजर आए।

हैदराबाद के खिलाफ जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से हेनरिक क्लासेन को चारों खाने चित किया। तेज गेंदबाज के विकेट लेने के बाद स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद बुमराह का जो रिएक्शन था वो वायरल हो गया है।

हेनरिक क्लासेन इस तरह से हुए आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला था और पहली ही गेंद पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। बुमराह ने फुल टॉस गेंद फेंकी थी, क्लासेन बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस कर गए और बॉल सीधे जाकर स्टंप्स से टकरा गई। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली।

यहां देखें क्लासेन के विकेट का वीडियो-

मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने दूसरे गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेन वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वह 136 पारियों में अब तक 167 विकेट ले चुके हैं। वहीं, लिस्ट में पहले लसिथ मलिंगा 122 पारियों में 170 विकेट के साथ पहले स्थान पर है।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट-

170 – लसिथ मलिंगा (122 पारी)

166 – जसप्रीत बुमराह (135 पारी)

127 – हरभजन सिंह (134 पारी)

71 – मिचेल मैक्लेनाघन (56 पारी)

69 – कायरन पोलार्ड (107 पारी)

63 – हार्दिक पांड्या (77 पारी)

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है