Mi पर जीत के बाद Rcb कप्तान रजत पाटीदार को लगा बड़ा झटका, Bcci ने ठोका जुर्माना

अप्रैल 8, 2025

Spread the love
Rajat Patidar (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को उनके घर पर 12 रन से शिकस्त दी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसका पीछा करते हुए MI की टीम 209 ही बना पाई। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने इस जीत से बड़ा इतिहास रच दिया है, टीम ने 2015 के बाद पहली बार वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है।

हालांकि, मैच के बाद RCB कप्तान को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने पाटीदार पर स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना ठोक दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तय समय के अनुसार 20 ओवरों का कोटा पूरा नहीं कर पाई थी।

रजत पाटीदार पर ठोका गया 12 लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल ने 8 अप्रैल, मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा,

“रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में आईपीएल 2025 के मैच नंबर 21 के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखा। क्योंकि यह आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के ऑर्टिकल 2.2 के तहत उनकी टीम की पहली गलती है, जो मिनिमम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

रजत पाटीदार ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब किया अपने नाम

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 32 गेंदों में 64 रन की शानदार पारी खेल रजत पाटीदार ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। रजत ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए। पाटीदार के अलावा, विराट कोहली (67) और जितेश शर्मा (40*) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली, जिसके चलते टीम ने 221 का टोटल बोर्ड पर लगाया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 4 मैचों में तीन जीत, 6 अंक के साथ इस वक्त तीसरे स्थान पर है। टीम अब 10 अप्रैल को घर पर टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है