Mohammed Shami टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेताब हैं, लेकिन उनको बोर्ड वापसी का मौका ही नहीं दे रहा है। दूसरी ओर शमी लगातार घरेलू क्रिकेट खेलकर खुद को साबित करने में लगे हैं, इस बीच अब उन्होंने ऐसी रील्स शेयर करना शुरू कर दी है जिसे जरिए वो टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं।
3 बड़े घरेलू टूर्नामेंट खेले हैं Mohammed Shami ने
Mohammed Shami ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, उसके बाद वो चोट के कारण अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। इस बीच शमी ने घरेलू क्रिकेट के जरिए 22 गज पर वापसी की थी, जहां तेज गेंदबाज ने पहले रणजी ट्रॉफी खेली थी फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली थी और उसे बाद वो विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं और इसी के साथ ही वो सुपर फिट भी नजर आ रहे हैं।
Ajit Agarkar को दिखाने के लिए ये लगातार रील शेयर कर रहे हैं Shami!
*Mohammed Shami इन दिनों लगातार इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर कर रहे हैं।
*पहली रील वीडियो में ये खिलाड़ी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आया।
*वहीं दूसरी रील में शमी घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते दिखे।
*चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शायद Ajit Agarkar को अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं शमी।
Shami ने पहले नेट्स की ये रील वीडियो पोस्ट की थी
View this post on Instagram
उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट से जुड़ी रील की शेयर
View this post on Instagram
रवि शास्त्री ने दिया था शमी को लेकर बयान
इस बार हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, दूसरी ओर वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे और बीच सीरीज में भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। इसे लेकर रवि शास्त्री ने अब एक बयान दिया है, उन्होंने कहा कि-मैं शमी को टीम का हिस्सा बनाए रखता और ये सुनिश्चित करता कि टीम के साथ उनका रिहैबिलिटेशन हो। वहीं आगे रवि शास्त्री ने कहा कि- बेस्ट फिजियो के साथ उसकी निगरानी करता और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद इंटरनेशनल फिजियो से भी सबसे अच्छी सलाह लेता और देखता कि वो कैसा कर रहे है।