
MS Dhoni अब इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं, ऐसे में वो नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास काफी कम करते हैं। दूसरी ओर IPL करीब आते-आते माही बल्ला थाम लेते हैं और नेट्स में जमकर पसीना बहाते हैं, अब ऐसा ही कुछ देखने को मिला है और धोनी का नया वीडियो फैन्स के बीच इस समय सुपर वायरल हो रहा है।
खास मंदिर से MS Dhoni का वीडियो आया था सामने
जब भी MS Dhoni को समय मिलता है और वो रांची में होते हैं, तो वो एक खास मंदिर के दर्शन करने जरूर जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जहां माही अपने एक दोस्त के साथ देवड़ी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान धोनी को देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ जमा हो गई थी मंदिर में, जिसके बाद काफी मुश्किल से माही ने वहां पाठ-पूजा की थी और वहां भी फैन्स उनके साथ में सेल्फी लेने में लगे हुए थे। वैसे धोनी रांची में काफी सादगी से रहना पसंद करते हैं ऐसे में कई बार उनको बाइक और कार चलाते हुए भी स्पॉट किया जाता है, उस दौरान भी फैन्स पीछा कर उनका वीडियो बना लेते हैं।
MS Dhoni कड़ी मेहनत करने में लगे हैं इन दिनों
*MS Dhoni का एक नया वीडियो उनके फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
*जहां इस नए वीडियो में धोनी नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान माही पूरा किट पहने दिखे और नेट्स में लगाए कई सारे शानदार शॉट्स।
*दूसरी ओर धोनी की ये तैयारी IPL 2025 को लेकर हो रही है, जो मार्च में शुरू होगा।
नेट्स में अभ्यास करते हुए MS Dhoni का वीडियो
View this post on Instagram
मंदिर वाला वीडियो आप भी देखो
IPL 2025 के लिए CSK टीम कुछ इस प्रकार है
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल









