NED vs SA: मैदान में मार्को यान्सन का जलवा, स्लिप में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका अविश्वसनीय कैच

जून 8, 2024

Spread the love

NED vs SA: मैदान में मार्को यान्सन का जलवा, स्लिप में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका अविश्वसनीय कैच

आज मुकाबले में मार्को यान्सन का जलवा है

Marco Jansen takes brilliant catch

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 16वां मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। अफ्रीकी कप्तान एडन माक्ररम ने टॉस जीता और नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। माक्ररम का ये फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया।

मार्को यान्सन (Marco Jansen) ने पहले ही ओवर में माइकल लेविट को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इसके बाद ओटनील बार्टमैन ने मैक्स ओडॉड का अपना शिकार बनाया। लेकिन इस विकेट में मार्को यान्सन का शानदार योगदान रहा। उन्होंने स्लिप में ओडॉड का अद्भुत कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।

दरअसल, बार्टमैन पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए। उन्होंने मैक्स ओडॉड को लगातार तीन गेंदें डॉट फेंकी और चौथी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई दूसरी स्लिप में गई। जहां खड़े मार्को यान्सन (Marco Jansen) ने अपनी बाई ओर डाइव लगाते हुए अविश्वसनीय कैच लपका। फैन्स उनके इस जबरदस्त प्रयास की जमकर सराहना कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

यान्सन ने गेंद से बरपाया कहर

ओडॉड का 6 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं आज मुकाबले में मार्को यान्सन का जलवा है। उन्होंने जोरदार फील्डिंग के अलावा गेंद से भी कहर बरपाया है। खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पैल में सिर्फ 11 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।

साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह टूर्नामेंट में अब तक एक मुकाबला खेल चुका है, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी तरफ नीदरलैंड भी एक मैच खेल चुका है और उसने मुकाबले में नेपाल को 6 विकेट से मात दी है। अब देखना है कि आज का मुकाबला इनमें से कौन जीतता है और ग्रुप में बढ़त बनाता है?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है