New York में अपनी मस्ती में मस्त हैं युजी चहल, Dhanashree भाभी के साथ निकल जाते हैं सैर-सपाटे पर

जून 8, 2024

Spread the love
Yuzi Chahal And Dhanashree (Image Credit- Instagram)

जैसे ही युजी चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया था, तो खुद ये स्पिनर और फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित थे। लेकिन सभी का ये उत्साह पहले ही मैच में निकल गया, जब चहल को आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। दूसरी ओर शायद अब चहल को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है और वो अपनी ही मस्ती में मस्त नजर आ रहे हैं इन दिनों में New York में।

साल 2022 में भी नहीं मिला था एक भी मौका

जी हां, टीम इंडिया ने साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उस साल भी युजी चहल के साथ नाइंसाफी हुई थी। जहां 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, वहीं पूरे टूर्नामेंट वो पानी पिलाते हुए नजर आए थे साथी खिलाड़ियों को। अब फैन्स को डर है कि इस बार भी चहल के साथ ऐसा कुछ वापस ना हो जाए।

युजी चहल तो Dhanashree भाभी के साथ मस्त हैं अपनी मस्ती में

*इन दिनों चहल सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं।

*इसी कड़ी में युजी ने वाइफ Dhanashree के साथ इंस्टा स्टोरी की शेयर।

*कपल निकला था New York  घूमने, चहल ने तस्वीर पर बनाया दिल वाला इमोजी।

*वहीं दूसरी इंस्टा स्टोरी में ये दोनों अपने दोस्तों के साथ दिखे, टेंशन फ्री हैं चहल।

New York से युजी चहल और Dhanashree की ये तस्वीरें सामने आई है

Yuzi Chahal And Dhanashree (Image Credit- Instagram)

हाल ही में स्पिनर ने ये पोस्ट शेयर किया था

View this post on Instagram

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

Dhanashree को किया जाता है काफी Troll

दूसरी ओर चहल की वाइफ यानी की Dhanashree को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll किया जाता है, जहां कई बार Dhanashree अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर फैन्स के निशाने पर आ जाती है। तो काफी बार उनका नाम श्रेयस अय्यर से जोड़ा जाता था, लेकिन आज तक युजी और Dhanashree ने इस पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है और साथ एक समय दोनों के तलाक लेने की अफवाह भी उड़ी थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है