OTD: आज के ही दिन साल 2014 में रोहित शर्मा ने इतिहास के पन्नों में नाम कराया था दर्ज, खेली थी वनडे की ऐतिहासिक पारी
वनडे में रोहित ने अपना दूसरा दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास रचा था
अद्यतन – नवम्बर 13, 2024 4:01 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट व वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज के ही दिन साल 2014 में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था। गौरतलब है कि रोहित अपनी कप्तानी के अलावा अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं।
तो वहीं अपनी इसी बल्लेबाजी के दम पर 13 नवंबर को रोहित ने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। कप्तान रोहित के इस रिकाॅर्ड को अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है। श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने एक मुकाबले में 173 गेंदों में 264 रनों की शानदार पारी खेली थी।
रोहित ने इस पारी को खेलकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के वनडे इतिहास में खेली गई 219 रनों की पारी के रिकाॅर्ड को तोड़ा था। तो वहीं भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया था।
भारत ने मैच में 153 रनों से दर्ज की थी जीत
तो वहीं आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें तो उस समय के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 404 रन बनाए थे। मुकाबले में रोहित ने 264 रनों की मैराथन पारी खेली थी, तो कप्तान विराट कोहली ने 66 रनों का योगदान दिया।
दूसरी ओर, जब श्रीलंका भारत से मिले 405 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 43.1 ओवर में सिर्फ 251 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में श्रीलंका को 153 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के लिए मैच में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज 75 और लाहिरू थिरिमाने ही 59 रनों की बड़ी पारी खेल पाए थे। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना पाया था।
तो वहीं टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी को 4 और उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली थी।