PAK vs ENG 2024: जाने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में क्यों नहीं खेले रहे बेन स्टोक्स? क्रिकेटर ने खुद बताई बड़ी वजह
आइए जानते हैं इस कारण के बारे में
अद्यतन – अक्टूबर 5, 2024 9:22 अपराह्न
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच 7 अक्टूबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि, अब खबर आ रही है कि इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के रेगुलर टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कमान संंभालेंगे, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी घरेलू सीरीज में इंग्लैंड टीम की कमान संभाली थी।
ऐसे में बहुत सारे क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आ रहे होंगे कि आखिर स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड पाकिस्तान दौरे पर आई है, और वही सीरीज का पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। तो आइए आपके इस सवाल का जबाव देते हैं।
इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे स्टोक्स
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ना खेलने को लेकर स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- मैंने इस पहले गेम के लिए खुद को फिट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैंने इसे मिस करने का फैसला किया। मैं गेम के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया हूं।
मेरे रिहैब शेड्यूल में बहुत कुछ शामिल है। हम एक निश्चित बिंदु पर पहुंच गए हैं, लेकिन हम जो हासिल कर रहे हैं उसकी बड़ी तस्वीर को देखते हुए और शारीरिक रूप से जहां मैं हूं, मैं खेलने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हूं।
स्टोक्स ने आगे कहा- मैच में ना खेल पाना निराशाजनक होता है। मेरे पास ध्यान केंद्रित करने के लिए कुछ अच्छी चीजें हैं, इसलिए भले ही मैं नहीं खेल रहा हूं, लेकिन मेरे दिमाग में एक टारगेट है। मेरे पास खुद को दूसरे मैच के लिए मैच तैयार करने के लिए अच्छे 10 दिन हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच और शोएब बशीर।