PBKS vs DC Head to Head: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

मई 7, 2025

Spread the love
PBKS vs DC (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 में 8 मई के दिन का महामुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। यह मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया था। वहीं, दिल्ली का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था, दो बारिश के कारण बिनी किसी नतीजे के खत्म हुआ था।

दोनों ही टीमें इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। श्रेयस अय्यर की टीम 11 मैचों में सात जीत, 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और अक्षर पटेल की टीम 11 मैचों में 6 जीत, 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। आइए आगामी मुकाबले से पहले आपको दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड 

आईपीएल में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में PBKS और DC ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है।

मैच33
पंजाब किंग्स17
दिल्ली कैपिटल्स16
टाई00
नो रिजल्ट00

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में पंजाब किंग्स और दो में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है।

PBKS vs DC: आखिरी पांच मैचों की रिजल्ट

दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से तीन में दिल्ली कैपिटल्स और दो में पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की है।

पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की

दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रन से जीत दर्ज की

पंजाब किंग्स ने 31 रन से जीत दर्ज की

दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रन से जीत दर्ज की

दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की

IPL 2025, PBKS vs DC: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11ः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11ः करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुश्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है