भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में शुरू हो चुका है। यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए खास मेहमान स्टेडियम पहुंची हैं।
दरअसल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं जब भारत के गेंदबाज इस मैच में बॉलिंग करवा रहे थे, तभी स्क्रीन पर सारा तेंदुलकर नजर आई। वो इस मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठी हुई नजर आई। वहीं उनको देखते ही सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।
मैच की बात करें तो खेल के पहले दिन बारिश के बार-बार खलल डालने की वजह से लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया है। पहली बार 5.3 ओवर के बाद बारिश के कारण 20-25 मिनट का खेल बर्बाद हुआ था। अब 13.2 ओवर के बाद एक बार फिर खेल को रोकना पड़ा है। इस वजह से अंपायर ने लंच ब्रेक ले लिया है। गाबा में तेज बारिश हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन ख्वाजा और मैकस्वीनी ने कोई गलती नहीं की है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा है। गेंदबाजों को उस पिच पर अच्छी सीम मूवमेंट मिल रही है।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड