हर सीरीज के साथ इंटरनेशनल लेवल पर Rinku Singh का प्रदर्शन शानदार होता जा रहा है, जैसे ही रिंकू को मौका मिलता है वैसे ही ये खिलाड़ी रनों की बारिश कर देता है। साथ ही ये बल्लेबाज अपने खेल के अलावा फिटनेस पर भी ज्यादा से ज्यादा फोकस करने लगा है, इसी कड़ी में रिंकू ने एक नई रील वीडियो शेयर की है।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा Rinku Singh का प्रदर्शन?
वहीं Rinku Singh ने बांग्लादेश के खिलाफ तीनों टी20 मैच खेले थे, इस दौरान उनको 2 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पहले टी20 मैच में रिंकू की बल्लेबाजी नहीं आई, तो दूसरे टी20 मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 29 गेंदों पर 53 रनों का स्कोर बनाया था। तो तीसरे टी20 मैच में रिंकू ने एक छक्के की मदद से 4 गेंदों पर 8 रन बनाए थे। वहीं अब ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगा और वहां टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलेगी।
GYM में हर दिन अटेंडेंस लगाते हैं Rinku Singh
*टी20 सीरीज खत्म होने के बाद Rinku Singh ने शुरू किया फिटनेस पर काम।
*इसी कड़ी में रिंकू ने वर्कआउट की एक नई रील वीडियो की है इंस्टाग्राम पर शेयर।
*शुरूआत में रिंकू ने की Stretching, फिर पूरे फोकस के साथ की एक्सरसाइज।
*साथ ही बल्लेबाज ने रील के कैप्शन में लिखा-Hardwork never sleeps।
Rinku Singh पूरे फोकस के साथ करते हैं वर्कआउट
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
रिंकू की बहन ने शेयर की थी एक रील
हाल ही में रिंकू सिंह की बहन नेहा ने एक रील शेयर की थी, जिसमें वो सूर्यकुमार यादव से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इस दौरान SKY ने नेहा से मजाक में बोला था- ऐसा लग रहा है कि मैं रिंकू से बात कर रहा हूं, साथ ही सूर्यकुमार ने पूछा था- रिंकू को क्या खिलाते हो, इतने लंबे छक्के मारता है वो। वहीं नेहा ने बोला था- रिंकू भईया आपसे ही खेलना सीखे हैं, साथ ही इस बाचीत में SKY ने रिंकू के घर आने का वादा भी किया था।