Rohit Sharma Retirement: खत्म हुआ RO-KO का सुनहरा दौर, विराट के बाद अब रोहित ने भी लिया T20Is से संन्यास

जून 30, 2024

Spread the love

Rohit Sharma Retirement: खत्म हुआ RO-KO का सुनहरा दौर, विराट के बाद अब रोहित ने भी लिया T20Is से संन्यास

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता टी-20 वर्ल्ड का खिताब।

Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने विराट कोहली के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने सभी के सामने ऐलान किया कि वो अब टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे।

आपको बता दें कि, रोहित ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था और तब भारत को इस फॉर्मेट के पहले ही वर्ल्ड कप में ही चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब अपने 9वें टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को 17 साल बाद दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया और इस टूर्नामेंट के फाइनल के साथ ही फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान

फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी टी-20 मैच था और इससे संन्यास लेने का इससे शानदार वक्त और तरीका कोई दूसरा नहीं हो सकता था। भारतीय कप्तान ने कहा कि वो इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए बहुत ही बेकरार थे और आखिरकार वो ऐसा करने में सफल हो ही गए, जिस पर पिछले 10 सालों से अटक रहे थे।

रोहित ने सिर्फ अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियन ही नहीं बनाया, बल्कि खुद अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इस जीत में अहम भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के फाइनल में भले ही वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन भारतीय कप्तान ने इससे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ और उससे पहले सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतक लगाए थे। रोहित ने पूरे वर्ल्ड कप की 8 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 257 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है