SA vs IND: तिलक वर्मा ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, भारत ने 20 ओवरों में ठोके 219 रन

नवम्बर 13, 2024

Spread the love
Tilak Verma (Photo Source: Getty Images)

SA vs IND, 3rd T20I: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बोर्ड पर लगाए हैं। तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक ठोका, उन्होंने 107 रन की नाबाद पारी खेली।

संजू सैमसन डक पर हुए आउट

तीसरे टी20 मैच में भारत को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। मार्को जेनसेन ने संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड किया। सैमसन दो गेंदें खेलकर लगातार दूसरी बार डक पर पवेलियन लौटे, वह इससे पहले दूसरे टी20 में भी डक पर भी आउट हुए थे।

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के बीच हुई शतकीय साझेदारी

पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर विकेट गंवाने के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर अटैक करते हुए दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।

अभिषेक शर्मा ने 200 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रन की विस्फोटक पारी खेली। वह 9वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों स्टंप आउट हुए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और हार्दिक पांड्या (18) सस्ते में आउट हो गए।

तिलक वर्मा ने ठोका इंटरनेशनल करियर का पहला शतक

तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहली गेंद से ही लय में नजर आ रहे थे। तिलक ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लूथो सिपाम्ला के खिलाफ चौका लगाकर 51 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, डेब्यूेंट रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के लिए एंडिले सिमलेन और केशव महाराज ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, मार्को जेनसेन के नाम एक विकेट शामिल रहा।

यहां देखें भारत की शानदार बल्लेबाजी पर फैंस के रिएक्शन-

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है